Jamshedpur: जमशेदपुर के एमजीएम अस्तपाल में 8 अगस्त की देर रात बंद घर का ताला तोड़कर हुई चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो चोर गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्त में आये चोर गिरोह में सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह का रहने वाला चंदन साव उर्फ चंदा (28) और भुइयांडीह कान्हू भट्टा का रहने वाला सोनू भुइयां (19) शामिल है.
वहीं उनके पास से दो मोबाइल फोन, चांदी का पायल, चांदी का सिक्का, सोने का लॉकेट जब्त किया गया है. मामले का खुलासा करते हुए एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि घटना की शिकायत 13 अगस्त को दर्ज की गयी.
एसएसपी के आदेशानुसार छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के सामान के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया. जिसमें बताया गया कि चंदन साव मुखियाडांगा में किराये पर एक रुम लिया है और वहां अपना घर बनाने का कुछ सामग्री रखा है. इसी दौरान वह रेकी कर आशुतोष कुमार के घर को निशाना बनाया और अपने अपराधी साथी सोनू भुइयां, अभिषेक शर्मा उर्फ रवि शंकर और वीरेन्द्र मिश्रा के साथ योजना बनाकर 8 अगस्त की देर रात घटना को अंजाम दिया.
वहीं गिरफ्तार अभियुक्त का जमशेदपुर और सरायकेला के कई थानों में आपराधिक इतिहास रहा है और कई बार जेल भी जा चुका है. इस कांड में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है. फिल्हाल इन दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.