Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-14

Ranchi News: आरक्षण के हक के लिए आजसू छात्र संघ करेगा आंदोलन - बिशाल महतो

Ranchi News: आजसू छात्र इकाई ने आजसू कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में झारखंड में नामांकन प्रक्रिया में आरक्षण नियमावली के पालन न होने का आरोप लगाया।

 छात्र संघ ने कहा कि वर्ष 2019 से अब तक इंजीनियरिंग, मेडिकल, बीएड सहित यूजी और पीजी के नामांकन में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण छात्रों को आरक्षण का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। 

प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही इस स्थिति को दुरुस्त नहीं किया, तो आजसू छात्र संघ आंदोलन करेगा। वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो ने कहा कि जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे पर राजभवन का घेराव भी किया जाएगा। छात्र संघ ने सरकार से आरक्षण रोस्टर लागू करने की मांग करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।


Weather