Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-14

Kharsawan Diarrhea Case: खरसावां प्रखंड के डायरिया प्रभावित कुड़ियासाई टोला पहुंचे उपायुक्त, स्वास्थ्य और स्वच्छता सुधार के दिए सख्त निर्देश

सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने गुरुवार को खरसावां प्रखंड के डायरिया प्रभावित कुड़ियासाई टोला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और मौजूदा स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा सुविधाएं तुरंत और नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएं, ताकि बीमारी के प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और असुरक्षित जल स्रोतों के उपयोग पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने क्षेत्र में मौजूद जल मीनार को शीघ्र दुरुस्त करने और इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले दोषी संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने के भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ तेजी से काम करें।

साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर उपायुक्त ने शौचालय निर्माण की गति तेज करने और सभी घरों में जल्द से जल्द शौचालय निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खुले में शौच की प्रथा पर रोक लगाने के लिए प्रशासन, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को मिलकर प्रयास करना होगा।

उपायुक्त के इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य डायरिया प्रभावित ग्राम में स्थिति में शीघ्र सुधार लाना, बीमारी के फैलाव पर रोक लगाना और ग्रामीणों को सभी आवश्यक सुविधाएं एवं संसाधन उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



Weather