79th Independence Day:79 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जमशेदपुर उपयुक्त करण सत्यार्थी ने ऐतिहासिक गोपाल मैदान में झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे सहित तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के अलावा झारखंड आंदोलनकारी एवं जिले भर के जाने माने नागरिक व स्कूली बच्चे मौजूद रहे ।
इससे पूर्व उपयुक्त का वरीय पुलिस अधीक्षक ने अगवानी करते हुए स्वागत किया, वही उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया। मौजूदा कार्यक्रम में डीसी ने जिला वासियों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में जिला वासियों को 79 में स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहां की आजादी के 78 साल बाद देश ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की की है ,झारखंड भी इससे अछूता नहीं है। उपायुक्त ने अपने संबोधन में देश के महान स्वाधीनता सेनानियों को नमन करते हुए झारखंड निर्माता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ढिशुम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि झारखंड निर्माण में उनकी भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने गोपाल मैदान के परिसर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लिया। वही उपायुक्त ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा की साथ ही जिला के उपलब्धियां की जानकारी मौजूद गणमान्य को देते हुए जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता बताई। उपयुक्त ने कहा कि केंद्र एवं राज्य के जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचाना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है, इसमें हर स्तर से प्रयास किया जा रहा है।