79th Independence Day CM Nitish Big Announcement: देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मना रहा है, पूरे देश में जश्न का माहौल है।
इस अवसर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडा फहराया और राज्य की जनता को संबोधित भी किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात दी है, सीएम ने बिहार सरकार की तमाम प्रतियोगिता परीक्षाओं में परीक्षा फीस को सिर्फ 100 रुपये करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।