• 2025-08-15

Baghmara News: 11,000 वोल्ट करंट से हाइवा चालक की दर्दनाक मौत,परिवार में मातम पसरा

Baghmara News: बाघमारा से सनसनी खबर सामने आई है 11,000 वोल्ट के करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक हाइवा का उपचालक था और वह राजगंज के लोगबाद का निवासी था।


मृतक की पहचान 30 वर्षीय सुजाद अंसारी के रूप में हुई है। यह दुखद घटना सॉरीतांड के सेफ होम सोसायटी में हुई। करंट लगने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना स्थल पर जिला परिषद सदस्य मो. इसराफिल खान उर्फ़ लाला भी पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। परिजन अभी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे हैं, उनका इंतजार किया जा रहा है।

इस बीच बिजली विभाग के कोई अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।घटना को लेकर प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।