Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-16

Saraikela Sub-Inspector death: सरायकेला में सब इंस्पेक्टर का शव बरामद, इलाके में सनसनी,जांच में जुटी पुलिस

सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक सब इंस्पेक्टर का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान अरुण कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो रांची से मलखाना का चार्ज देने सरायकेला आए थे

जानकारी के अनुसार, सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह का शव जागृति मैदान के पास स्थित एक मुर्गा दुकान के पीछे से मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि गिरकर पत्थर से चोट लगने के कारण उनकी मौत हुई होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया है।

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की, आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह समेत पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। पुलिस विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा।
Weather