• 2025-08-16

Jharkhand News: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर, अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए लाया गया झारखंड विधानसभा

Jamshedpur: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर आज सुबह दिल्ली से हवाई मार्ग से रांची लाया गया। जानकारी के अनुसार मंत्री का पार्थिव शरीर सुबह 9:15 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा। उसके बाद सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर को विधानसभा लाया गया। जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पार्थिव शरीर को सीधे सड़क मार्ग से उनके घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के घाटशिला-मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान लाकर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड विधानसभा पहुंचे, राज्यपाल संतोष गंगवार, विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मराण्डी, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, विधायक समीर मोहंती, राजसभा सांसद महुआ माजी, सांसद जोबा माझी, पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर, विधायक जगत माझी ,बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय सहित अन्य नेता और विधायकगण मौजूद रहे।