Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-16

Education Minister Ramdas Soren Death: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की मृत्यु से बड़ी छती पहुंची है, झारखंड ने अपना एक बेटा खो दिया- अर्जुन मुंडा

Education Minister Ramdas Soren Death: जमशेदपुर झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की मृत्यु से राज्य को बड़ी छती पहुंची है, झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि राज्य के साथ साथ टेल्को के घोड़ाबांधा ने अपना एक बेटा खो दिया है।

उन्होंने कहा कि घोड़ाबांधा में सड़क नहीं हुआ करती थी, श्रमदान कर सड़क का निर्माण करवाने का काम रामदास सोरेन और वे सभी मिल कर किया, रामदास सोरेन मृदुल स्वभाव के व्यक्ति थे, उनके निधन से झारखण्ड को छती पहुंची है।

अर्जुन मुंडा ने कहा कि शुरूआती दौर में वे लोग साथ में कई आंदोलन किए, बाद में वे झामुमो में चले गए और वे बीजेपी में चले गए, मगर रामदास भी घोड़ाबांधा में रहते थे, तो घर आस पास होने से घरेलू तरह से उनसे रिस्ता था, उन्होंने कहा कि उनके निधन से पूरा राज्य आज शोक में है।
Weather