Jharkhand Naxalites News: चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षा बालों को एक बड़ी सफलता मिली है। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए चार ASLR राइफल और 527 कारतूस, नौ मैगजीन समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।
इसकी जानकारी देते हुए एसपी राकेश रंजन ने बताया कि बरामद सभी हथियार सुरक्षा बलों एवं पुलिस के है. उन्होंने नक्सलियों से मुख्य धारा में लौटने की अपील की साथ ही चेतावनी दिया कि यदि वह मुख्य धारा में नहीं लौटते हैं तो उन्हें मार गिराया जाएगा।
उन्होंने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के सरेंडर पॉलिसी का लाभ ले और समाज के मुख्य धारा से जुड़कर आगे का जीवन अच्छे से व्यतीत करें