Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-16

Jamshedpur Little Champs Play School: लिटिल चैंप्स प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

Jamshedpur: लिटिल चैंप्स प्ले स्कूल में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य, भाषण और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जमुना हांसदा थीं, जिन्होंने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत की। विशेष अतिथि के रूप में आदरणीय श्री गोपाल ओझा सर, माधुरी मैडम, स्कूल के फाउंडर राकेश पाठक, प्राचार्या सुश्री रानी पाठक और शिक्षिका ज्योति तिवारी समेत सभी शिक्षकगण, अभिभावक और बच्चे उपस्थित रहे।


इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, सरदार पटेल और डॉ. भीमराव अंबेडकर जैसे महानायकों की वजह से ही हमें आज़ादी मिली है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों को केवल किताबों की शिक्षा ही नहीं, बल्कि देशप्रेम, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की भी शिक्षा देना हम सभी शिक्षकों और अभिभावकों की जिम्मेदारी है।

अंत में विद्यालय परिवार ने अभिभावकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और देश को शिक्षा एवं संस्कार के क्षेत्र में ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया। समारोह का समापन "जय हिंद, जय भारत और वंदे मातरम" के गगनभेदी नारों के साथ हुआ।

Weather