• 2025-08-17

Jamshedpur Nagar Committee: झारखंड राज्य में बढ़ती शैक्षणिक समस्याओं को लेकर एआईडीएसओ का छात्र कन्वेंशन

Jamshedpur Nagar Committee: झारखंड राज्य में लगातार बढ़ रही शैक्षणिक समस्याओं और सार्वजनिक शिक्षा के सामने खड़े खतरों को देखते हुए छात्र संगठन एआईडीएसओ (AIDSO) जमशेदपुर नगर कमिटी द्वारा एक महत्वपूर्ण छात्र कन्वेंशन का आयोजन किया गया।इस कन्वेंशन का उद्देश्य राज्य के छात्रों को एक मंच पर एकजुट करना और शिक्षा से जुड़े वास्तविक मुद्दों को समाज और सरकार के सामने मजबूती से रखना था।

कन्वेंशन में वक्ताओं ने बताया कि झारखंड में सरकारी स्कूलों और कॉलेजों की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। कई संस्थानों में शिक्षक और स्टाफ की भारी कमी है।छात्रों को मूलभूत सुविधाएं जैसे पुस्तकालय, प्रयोगशाला, साफ-सफाई, पेयजल और बुनियादी ढांचे तक की समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं। सरकारी शिक्षा बचाने की मांग संगठन ने स्पष्ट कहा कि शिक्षा को व्यापार का साधन नहीं, बल्कि मौलिक अधिकार माना जाए।

 निजीकरण और व्यावसायीकरण की नीति का विरोध किया गया। सरकार से मांग की गई कि सरकारी विद्यालयों और कॉलेजों को मजबूत किया जाए और छात्रों के लिए निःशुल्क व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाए। छात्रों की समस्याएंपरीक्षा और परिणामों में हो रही अनियमितताएं।

छात्रवृत्ति वितरण में देरी और पारदर्शिता की कमी। उच्च शिक्षा में फीस वृद्धि का विरोध।छात्रावासों की बेहतर स्थिति और सुरक्षा संबंधी समस्याएं। संकल्प और आंदोलन का आह्वान एआईडीएसओ के नेताओं ने छात्रों से अपील की कि वे संगठित होकर शिक्षा बचाने की लड़ाई में आगे आएं।