कांड्रा : शनिवार देर रात कांड्रा रेलवे ओवरब्रिज पर बड़ा हादसा टल गया। एक भारी ट्रक का गुल्ला टूट जाने से पूरा ओवरब्रिज ठप हो गया और कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। रातभर पुलिस और प्रशासन की टीम हाइड्रा और क्रेन की मदद से ट्रक हटाने की कोशिश करती रही, लेकिन घंटों तक सफलता नहीं मिली। नतीजा यह हुआ कि सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन जाम में फंस गए और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा
ओवरब्रिज की डिजाइन पर उठ रहे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज पर बने तीखे मोड़ लंबे और भारी वाहनों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहे हैं। आए दिन यहां भारी मालवाहक गाड़ियां फंस जाती हैं या दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं। लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं ने ओवरब्रिज की इंजीनियरिंग और डिजाइन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस प्रशासन की मशक्कत
जाम खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन को रातभर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि घंटों तक यातायात बाधित रहने से राहगीरों में आक्रोश और असुविधा दोनों देखने को मिले।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर शीघ्र ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यहां बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।