Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-17

Jamshedpur Birsanagar Crime: बिरसानगर में अवैध संबंध के विवाद में चाचा ने ही भतीजे का किया अपहरण और हत्या

Jamshedpur: बिरसानगर जोन नंबर-11 रोड नंबर-4 निवासी कृष्णा महतो (31) की हत्या के मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का चाचा ही निकला। पुलिस ने 16 अगस्त की रात गोताखोरों की मदद से कृष्णा का शव हुरलुंग ब्रिज के नीचे से बरामद किया। शव के हाथ पैर बंधे हुए थे।


पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि कृष्णा महतो का अपनी चाची के साथ अवैध संबंध था। इसी कारण से दो माह पूर्व उसकी चाची मायके राजनगर चली गई थी। कृष्णा लगातार तस्वीरें दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इसी विवाद के चलते 12 अगस्त की रात बिरसानगर के गणेश मंदिर के पास से उसका अपहरण कर लिया गया।


15 अगस्त को उसकी बाइक लावारिस हालत में बरामद हुई। इसके बाद बड़े भाई प्रकाश महतो ने चाचा राजेश महतो (निवासी बिरसानगर गणेश मंदिर के पास) तथा उसके साथी मुकेश मुर्मू (निवासी जोन नंबर 9) पर हत्या की नीयत से अपहरण का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में राजेश महतो ने स्वीकार किया कि कृष्णा न केवल अपनी चाची बल्कि अन्य महिलाओं को भी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था।

12 अगस्त की रात कृष्णा अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों ने पहले बिरसानगर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई। दो दिन बाद उन्हें अपहरण से जुड़े कुछ सबूत मिले। खोजबीन के दौरान कृष्णा की बाइक उसके चाचा के घर के पास से मिली, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद परिजनों ने अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस का कहना है कि रविवार को पूरे मामले का औपचारिक खुलासा किया जाएगा।

Weather