• 2025-08-17

Dhanbad News: उपायुक्त ने किया कृषक पाठशालाओं का निरीक्षण, एकीकृत फार्म के रूप में विकसित करने पर दिया जोर

Dhanbad News: धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने रविवार को टुंडी और गोविंदपुर प्रखंड स्थित कृषक पाठशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत चल रही कृषक पाठशालाओं को आदर्श और एकीकृत फार्म के रूप में विकसित किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पाया कि कई जगहों पर कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है और प्रगति भी धीमी है। उन्होंने संबंधित एजेंसियों को एक माह की अंतिम समय-सीमा देते हुए शेष कार्य तुरंत पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि तालाब जीर्णोद्धार, बाउंड्री, सड़क और सुरक्षा जैसी आवश्यक सुविधाएं जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित कराई जाएंगी।

उपायुक्त ने जोर दिया कि इन फार्मों को किसानों के लिए इकोनॉमिक हब के रूप में विकसित किया जाए, जिससे एफपीओ को सौंपकर व्यापारिक गतिविधियां शुरू हो सकें। “हमारी प्राथमिकता है कि किसानों को सीधा लाभ मिले और उनका एक्स्पोज़र बढ़े।

निरीक्षण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा, टुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।