• 2025-08-17

Jamshedpur Rotary Club: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट प्रोजेक्ट ने पॉज़िटिव हेल्थ एवं डेंटल कैम्प का किया आयोजन

Jamshedpur Rotary Club: जमशेदपुर में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने प्रोजेक्ट पॉज़िटिव हेल्थ एवं डेंटल कैम्प का आयोजन मुरगागुट्टू गाँव में किया, जिसके माध्यम से ग्रामीण समुदाय तक ज़रूरी स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाई गईं। इस शिविर में कुल 83 लाभार्थियों ने चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया।

मुर्गागुट्टू एक छोटा सा गांव है, जिसे रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने गॉड लिया है ताकि वहां सर्वांगीण विकास किया जाए और इस दिशा में उन्होंने शिक्षा के लिए स्कूल भी खोला है, स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत यहां मेडिकल शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है ।

स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व डॉ. अजय कुमार (फिज़ीशियन) और आर.टी. स्प. डॉ. सलाखा कुमारी (डेंटिस्ट) ने किया। मेडिकल टीम ने उपस्थित लोगों की बॉडी वेट, हाइट, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जाँच की। मरीजों को उनकी आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क दवाएँ वितरित की गईं।

शिविर में रोटेरियन सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति रही, जिनमें शामिल थे।

 पीपी आर.टी. स्प. अंजनी साहाय, सचिव रोटेरियन नमन अग्रवाल, रोटेरियन विनिता झा, रोटेरियन संजीव सहगल, रोटेरियन अनुपमा सहगल, रोटेरियन कमल गुप्ता, रोटेरियन ध्रुव अग्रवाल, आर.टी. स्प. डॉ. सलाखा कुमारी, रोटेरियन राजीव रुंगटा, आर.टी. स्प. श्रद्धा रुंगटा, साथ ही रोट्रैक्टर कुमार तेजस्वी और रोट्रैक्टर सैयद अलाफिया अली कार्यक्रम को सफल बनाने में अविनाश अग्रवाल का भी विशेष सहयोग रहा। यह पहल रोटरी के समुदायिक स्वास्थ्य, निवारक देखभाल और "सेवा सबसे ऊपर" की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।