संदीप ने बताया कि वर्ष 2022 में उसकी पहचान जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के लोहिया पथ भाटिया बस्ती की रहने वाली सपना सोना नामक महिला से हुई थी। धीरे-धीरे वह उसके परिवार के करीब आ गई और इस दौरान पीड़ित की दो महंगी एसयूवी गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया।       
       
      
  
ब्लैकमेलिंग कर ऐंठे करोड़ों रुपये
शिकायत के अनुसार, महिला ने संदीप को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बीमार मां के इलाज और भाई की पढ़ाई का खर्च उठाने का बहाना बनाकर लाखों रुपये वसूले। बाद में शारीरिक संबंधों की झूठी जानकारी उजागर करने की धमकी देकर भी रकम ऐंठती रही।
बताया गया कि महिला ने पीड़ित के खाते से लगभग 75 लाख रुपये खर्च कराए, जिनसे महंगी घड़ियां, हीरे-जेवर और सोने के आभूषण खरीदे गए। इसके अलावा लगातार घूमने और अन्य खर्चों में भी बड़ी रकम ली गई।
दोहरी जिंदगी का खुलासा
संदीप ने जब महिला की गतिविधियों पर नजर रखी तो पता चला कि सपना सोना का संबंध किसी जगजीत सिंह नामक व्यक्ति से भी है और उससे भी शादी का वादा किया गया है। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी
अरगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि सपना सोना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।