Love Affair Teenager Dead: बाढ़ थाना अंतर्गत नवादा पंचायत अंतर्गत लालाबागी में बीती रात्रि एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। किशोर निर्माणाधीन घर में था वहीं उसकी मां और बहन बगल में बने करकट के छोटे घर में सो रही थी। बताया जा रहा है कि युवक का पास के किसी लड़की से प्रेम संबंध था और उसके परिजन उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
युवक के कनपटी में गोली लगी है सुबह जब उसे जगाने परिजन गए तो किशोर को बिस्तर पर मृत पड़ा देखे जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राज कुमार (16) बर्ष के तौर पर हुई है उसके पिता की भी दस साल पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है।
रवि कुमार ने कहा कि रात्रि में वह भट्ठा पर जेसीबी का हेल्फर काम कर घर लौटा था सुबह जब उसकी मां उसे जगाने गई तो मृत पड़ा देखा उसके कनपटी में गोली लगी थी और बिस्तर पर खून फैला था।उसका किसी से कोई विवाद नही था। उसके पिता की मृत्यु के बाद सरकार से मिले रूपए से वह नया घर बना रहा था लेकिन पिछले साल चोरी होने के कारण कार्य रूका हुआ था। उसे जान से मारने की धमकी मिल रही थी वह पास के एक लड़की से प्रेम करता था जिसके परिजन उसे धमकी दे रहे थे। युवक ने समझाने पर कहा था कि लड़की ही उसे काॅल करती थी और बातचीत होती थी।