Ranchi Amba Prasad Press Conference: कांग्रेस की पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव अंबा प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि आंध्रा के एक सांसद सीएम रमेश के भाई द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है।
अंबा ने बताया कि सांसद ने कंपनी लीज पर ली है और उसके भाई ने उनके खिलाफ धमकी दी। उन्होंने केरेडारी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है और धमकी का ऑडियो-वीडियो भी जारी किया।
अंबा ने कहा कि झारखंड में खनिजों की अवैध लूट होती रही है। उनके पिता-माता को अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाने पर जेल भेजा गया था। अब आंध्रा की कंपनी अवैध खनन कर रही है और उनके विरोध पर उन्हें धमकी दी जा रही है।
उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाए कि क्या पुलिस और प्रशासन कंपनी के पक्ष में हैं, क्योंकि उनके घर पर 400 पुलिसकर्मी आए और उनके ड्राइवर को साथ ले गए।
अंबा प्रसाद ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं न कहीं माफियाओं और प्रशासन का गठजोड़ है और प्रशासन मुख्यमंत्री के सामने सच्चाई को छुपा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि झामुमो-कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद उन्हें धमकी दी जा रही है।