Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-18

Jharkhand: झारखंड में टमाटर के बढ़े भाव, घर का राशन खरीदने में छूट रहे लोगों के पसीने

Jharkhand: झारखंड की जनता को एक बार फिर से महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. सब्जियों के बढ़े दाम ने घर का पूरा बजट हिला कर रख दिया है. रोजमर्रा की चीजें जैसे आटा, चावल, तेल इत्यादि के भी दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. टमाटर तो बाजारों में 50-60 रुपये किलो बिक रहा है. गोभी और धनिया के तो दाम दोगुने हो गये हैं. फलों की बात करें तो, यहां भी स्थिति कुछ ठीक नहीं है. सेब की कीमत थोड़ी कम हुई तो, केला और अंगूर के दाम बढ़ गये हैं.
भारी बारिश से खराब हुई सब्जियां
सब्जियों की बढ़ती कीमत से दुकानदार भी परेशान हैं. एक सब्जी विक्रेता श्रृष्टि महतो ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जियां खराब हो जाती है, जिससे मंदी में सब्जियों की आवक कम हो गयी है. इसी कारण सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. ज्यादातर सब्जियां दूसरे राज्यों से आ रही है. इस वजह से भी दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. केवल 20 प्रतिशत सब्जियां ही लोकल है. बाकि 80 प्रतिशत सब्जियां दूसरे राज्यों से ही आ रही है.

30 रुपये किलो से नीचे नहीं मिलेगी सब्जी
दुकानदारों का कहना है कि अब बरसात के बाद जब नयी फसल बाजार में आयेगी, तब ही दाम कम होगा. फिलहाल सब्जियों के दाम इसी तरह रहेंगे. मालूम हो बरसात के पहले टमाटर जहां 20 रुपये किलो बिक रहा था, वहीं अब 50-60 रुपये किलो बिक रहा है. इसके अलावा इस वक्त बाजार में आपको कोई भी सब्जी 30 रुपये किलो से नीचे की नहीं मिलेगी.
Weather