• 2025-08-18

Jamshedpur Mango: पुराना विवाद बना अश्लील हरकत और धमकी का कारण, तीन पर केस दर्ज

Jamshedpur: मानगो थाना क्षेत्र में चार माह पुराने विवाद के चलते एक गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने घर में घुसकर अश्लील हरकत करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी ने आरोप लगाया है कि 16 अगस्त की शाम करीब 6:55 बजे तीनों आरोपी उसके घर में जबरन घुस गए। इस दौरान उन्होंने गाली-गलौज किया, जान से मारने की धमकी दी और महिला के साथ अश्लील हरकत भी की।


मामले में पुलिस ने जाहिद अनवर, मुजीब अनवर उर्फ गब्बर और खालिद को नामजद आरोपी बनाया है। सभी आरोपी वादी के घर से कुछ ही दूरी पर रहते हैं।

जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद पिछले चार महीनों से चल रहा है, जिसकी शुरुआत 18 अप्रैल को हुई थी। घटना के बाद मामला थाने में दर्ज कराया गया, जहां पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।