सरायकेला थाना क्षेत्र के तिमनिया गांव में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक 7 वर्षीय मासूम की करंट लगने से मौत हो गई।
घटना करीब दोपहर 1:00 बजे की है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बच्चा घर में अकेला था। उसी दौरान घर में रखा टेबल फैन चल रहा था। अचानक फैन के वायर में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे टेबल और पंखे दोनों में करंट उतर आया।
बच्चा अनजान था और उसने जैसे ही टेबल को हाथ लगाया, तेज झटके के साथ करंट की चपेट में आ गया। मासूम वहीं बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ा।
कुछ देर बाद जब घर के सदस्य लौटे तो बच्चे को बेसुध हालत में फर्श पर पड़ा देखा। परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मासूम की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ग्रामीणों ने इस घटना को बेहद दर्दनाक और हृदयविदारक बताया।