• 2025-08-18

Ranchi: DGP अनुराग गुप्ता को सुप्रीम कोर्ट से राहत, बाबूलाल मरांडी की याचिका खारिज

Ranchi: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा दायर याचिका को शीर्ष अदालत ने खारिज कर दिया। यह याचिका अनुराग गुप्ता की डीजीपी पद पर नियुक्ति को चुनौती देते हुए दायर की गई थी।


मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई, न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की तीन सदस्यीय पीठ ने इस मामले पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान अदालत ने बाबूलाल मरांडी की अवमानना याचिका को भी खारिज कर दिया।


सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दलील दी कि डीजीपी की नियुक्ति राज्य सरकार के अधीन है और अनुराग गुप्ता की नियुक्ति सभी नियमों के अनुसार की गई है। अदालत ने सरकार की दलीलों को स्वीकार करते हुए बाबूलाल मरांडी की याचिका को निरस्त कर दिया।

इस फैसले के बाद झारखंड सरकार और डीजीपी अनुराग गुप्ता को बड़ी राहत मिली है।