• 2025-08-18

Jamshedpur Police In Action: कीताडीह गोलीकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, एक और आरोपी गिरफ्तार, देशी पिस्टल और कट्टा बरामद

Jamshedpur: परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह में रवि यादव पर हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस कांड में शामिल विवेक राज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, स्कूटी और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।


पुलिस ने बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपी निहाल तिवारी और रेहान खान पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर चुके थे। इसके अलावा तीन से चार अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस ने निहाल तिवारी और रेहान खान को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की, जिसके आधार पर विवेक राज की गिरफ्तारी की गई।


इस कार्रवाई के बाद पुलिस को उम्मीद है कि मामले में शामिल बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।