Jamshedpur: बागबेड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्त सोनू सिंह उर्फ लादेन को धर दबोचा।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त सोनू सिंह उर्फ लादेन, पिता योगेंद्र प्रसाद, निवासी बाबा कुटी, थाना बागबेड़ा है। न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) को लेकर वह काफी समय से फरार था और गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारंटी और फरार अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। विशेष अभियान चलाकर ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है, ताकि लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा हो सके।