Former CM Champai Soren: नगड़ी में रिम्स-2 की प्रस्तावित जमीन को लेकर विवाद तेज हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने हेमन्त सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगड़ी की खेतीहर जमीन पर जबरन अधिग्रहण किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर नगड़ी गाँव की जनता का क्या गुनाह है, जिसकी उपजाऊ जमीन छीनी जा रही है और न ही उन्हें मुआवजा दिया गया है।
चंपाई सोरेन ने कहा कि सरकार राँची स्मार्ट सिटी की खाली पड़ी सैकड़ों एकड़ जमीन पर रिम्स-2 क्यों नहीं बनाना चाहती। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे रिम्स-2 का विरोध नहीं करते, लेकिन खेतीहर जमीन छीनने का विरोध जरूर करते हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि नगड़ी के लोग अब सड़क पर उतर आए हैं और सैकड़ों की संख्या में हल लेकर खेत जुताई के लिए पहुँचेंगे।
इसी दौरान बोकारो जिले में आदिवासी महिला से दरिंदगी करने वाले आरोपी को सम्मान दिए जाने पर भी चंपाई सोरेन ने नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि यह आदिवासी अस्मिता पर हमला है और यह सवाल उठाता है कि क्या हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने इसी दिन के लिए बलिदान दिया था।पूर्व मुख्यमंत्री ने गोड्डा में हुए सूर्या हांसदा एनकाउंटर को फर्जी करार दिया और CBI जांच की मांग की।
चंपाई सोरेन ने यह भी कहा कि वे न तो राजनीतिक दबाव में बोलते हैं और न ही भाजपा के इशारे पर। लेकिन भाजपा में उन्हें डेमोग्राफिक चेंज और आदिवासी अस्मिता पर खुलकर बोलने का अधिकार मिला है।