• 2025-08-19

Jamshedpur Sexual Assault: सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में पांच साल से एक युवती को ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम चंदन साह उर्फ बिट्टू है, जो बारीगोड़ा के गायत्री नगर का रहने वाला है।


पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि चंदन साह उर्फ बिट्टू उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पिछले पांच सालों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। इस ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने परसुडीह थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।


पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी चंदन साह उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के बाद युवती को पांच साल के संघर्ष के बाद न्याय मिला है।