Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-19

Bokaro News: बोकारो में डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप, आंत कट जाने से मरीज की स्थिति गंभीर

Bokaro News: बोकारो के सेक्टर 4 के वृंदावन नर्सिंग होम में मटुकधारी रजवार नमक मरीज की स्थिति चिकित्सकों के लापरवाही के कारण गंभीर बन गई है। इलाज के दौरान मरीज का आंत कट जाने से स्थिति गंभीर हुई है।

मरीज को दो अगस्त को अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती कराया गया था। जहां उसके पीत की थैली में पत्थर होने की बात कह कर चिकित्सक ने पहले लेजर से ऑपरेशन किया ।उसके बाद थियेटर ऑपरेशन निकल कर परिजनों को कहा कि आंत कट गई है, जिस कारण इसका ओपन सर्जरी करनी होगी। 6 घंटे की सर्जरी के बाद चिकित्सक ने आंत को जोड़ने की बात कही।उसके सात दिन बाद फिर से ऑपरेशन करने की बात कह कर ऑपरेशन किया गया। 

आज फिर से चिकित्सक ने ऑपरेशन करने की बात कही और यह ऑपरेशन वेल्लोर में होने की बात कही। चिकित्सा के इस बात की जानकारी मिलने के बाद मरीज के परिजन डीसी ऑफिस पहुंच गए और डीसी से इलाज की फरियाद लगाने लगे। डीसी ने इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर अभय भूषण प्रसाद को दी और जांच कर मरीज को जल्द से जल्द बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

डीसी के आदेश पर सिविल सर्जन अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि मरीज की स्थिति गंभीर है और हम लोग गरीब हैं इसीलिए इसे बाहर नहीं ले जा सकते हैं ।इसकी इलाज की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन करें क्योंकि इसकी लापरवाही से ही मरीज की स्थिति इस तरह हुई है।

सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जांच शुरू की जा रही है। मामला में जॉच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। मरीज के इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
Weather