• 2025-08-19

Hindustan Copper Limited: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन, मांगे पूरी न होने पर जोर दार आंदोलन की चेतावनी

Hindustan Copper Limited: भारत सरकार की संस्थान हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की जादूगोड़ा स्थित राखा कॉपर खदान के भूतपूर्व कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन के वायदा खिलाफी के विरोध व अपनी मांगों के समर्थन में आज मंगलवार को धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया अन्यथा उनकी मांगे पूरी न होने पर जोर दार आंदोलन की चेतावनी दी।

24 साल बाद हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की जादूगोड़ा के राखा कॉपर खदान चालू तो हो गई लेकिन भूतपूर्व कर्मचारियों के वायदे को भूल गई है, जिसको लेकर राखा कॉपर माइंस के भूतपूर्व कर्मचारियों का गुस्सा उबाल पर है। 

धरना पर बैठे हरे राम ओझा कहते है 2001 जुलाई में करीबन 701 अधिकारियों व कर्मचारियों को कंपनी प्रबंधन ने जबरन काम से निकाल कर माइंस बंद कर दी थी उस दौरान तत्कालीन कंपनी प्रबंधन ने वेतन समझौते की एरियर, माइंस दोबारा चालू होने पर भूतपूर्व कर्मचारियों के एक पुत्र को नियोजन का भरोसा दिया था कंपनी जब दोबारा खुली है तो कंपनी दूसरे लोगों को बहाल कर रही। जिसका भूतपूर्व कर्मचारी विरोध जता रहे है।

बहरहाल देखना यह है हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड नियोजन के पहले हकदार भूत पूर्व कर्मचारियों का हक छिन कर अन्य लोगों को बहाल कर खूनी संघर्ष की पृष्ठ भूमि तैयारी कर रही है या उनके बकाया राशि का भुगतान कर क्षेत्र में शांति बहाल करना चाहती यह देखने वाली बात होगी।