सरायकेला-खरसावां जिले में पदस्थापित स्व. अनिल कुमार झा की ड्यूटी के दौरान सीढ़ी से गिरने से हुई असामयिक मृत्यु के बाद उनके परिवार को ₹1 करोड़ की बीमा राशि प्रदान की गई है। यह राशि State Bank Police Salary Package Account के अंतर्गत स्वीकृत की गई है और नॉमिनी के खाते में जमा कर दी गई है।
यह आर्थिक सहायता स्व. अनिल कुमार झा के परिवार के लिए इस कठिन समय में बड़ा सहारा साबित होगी। प्रशासन ने कहा है कि पुलिसकर्मियों के हित और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए ऐसी योजनाएँ लगातार चलाई जा रही हैं, ताकि ड्यूटी के दौरान शहीद या दिवंगत होने वाले जवानों के परिजनों को तुरंत सहयोग मिल सके।