• 2025-08-19

Jamshedpur New Rule No Helmet No Petrol: डीटीओ एवं डीएसपी की पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक, नो हेलमेट- नो पेट्रोल आदेश के प्रभावी क्रियान्वयन पर हुई चर्चा

Jamshedpur New Rule No Helmet No Petrol: सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार प्रवर्तन विभाग (Enforcement Deptt.) के पदाधिकारियों ने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर नो हेलमेट–नो पेट्रोल आदेश के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

डीटीओ धनंजय एवं ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार ने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया कि दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल केवल तभी दिया जाए जब वे हेलमेट पहनकर आएं। इसी तरह चारपहिया वाहनों में चालक एवं सहयात्रियों को सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य करने पर बल दिया गया। पंप परिसरों में No Helmet – No Fuel जैसे स्पष्ट साइनबोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया गया ।

ट्रैफिक डीएसपी ने पेट्रोल पंपों के बाहर CCTV कैमरा लगाने एवं नियम तोड़ने वाले वाहनों का विवरण उपलब्ध कराने की अपील की, ताकि उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके। बैठक में मोटरयान निरीक्षक सूरज हेम्ब्रम, सड़क सुरक्षा टीम एवं जिला अंतर्गत पेट्रोल पंप संचालक/ प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।