• 2025-08-20

Adityapur News: आदित्यपुर में टूटा नाली का ढक्कन, नागरिकों ने जल्द मरम्मत की मांग की

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-33 अंतर्गत बी जॉन रोड के किनारे बनी नाली का ढक्कन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाली का ढक्कन टूट जाने से जहां दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, वहीं सड़क पर आवागमन करने वाले कई लोग अब तक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन नगर निगम प्रशासन अब तक इस पर गंभीर पहल नहीं कर सका है। इंटक कांग्रेस नगर अध्यक्ष रमेश बालमुचू और बुल्टी चटर्जी ने बताया कि वे लगातार तीन वर्षों से नगर निगम के चक्कर लगा रहे हैं और इस मुद्दे को अधिकारियों के समक्ष कई बार उठा चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है क्योंकि पानी भरने से गड्ढा और क्षतिग्रस्त ढक्कन दिखाई नहीं देता, जिससे दुर्घटना की संभावना और बढ़ जाती है। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम प्रशासन से जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त नाली ढक्कन की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिल सके और भविष्य में दुर्घटनाओं से बचाव हो।