Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-20

Chaibasa Smuggling News: चाईबासा के जैंतगढ़ में भारी मात्रा में कफ सिरप जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

Chaibasa: चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने मंगलवार देर रात अवैध दवा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रांची से जैंतगढ़ लाए जा रहे एक मालवाहक वाहन (407 EX, रजिस्ट्रेशन संख्या JH01DW-1678) को जाँच के दौरान पकड़ा। वाहन से 30 पेटियों में कुल 3600 बोतल ONEREX कफ सिरप बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 7 लाख 2 हजार रुपये आंकी गई है।

जानकारी के मुताबिक इस अवैध कारोबार का मास्टरमाइंड अनिसुर रहमान उर्फ राजू है, जो पश्चिम सिंहभूम जिले का के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रहीमाबाद का रहने वाला है। वह जैंतगढ़ में माल मंगवा कर जगन्नाथपुर और उड़ीसा में सप्लाई करने की फिराक में था।

पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर रफाएल मुर्मू के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने आईटीआई मोड़, तोड़ांगहातु के पास वाहन को रोककर जांच की। मौके से पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामले में जिनकी गिरफ़्तारी हुई है उनमें जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र प्रधान, सुनील तिर्की और जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अमरदीप लागुरी शामिल हैं।

बरामदगी के बाद पुलिस ने वाहन सहित कफ सिरप को जब्त कर लिया है और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी क्षेत्र में नशे की बड़ी समस्या बन चुकी है। ऐसे में इस कार्रवाई से अवैध कारोबार पर बड़ा असर पड़ेगा।
Weather