Bokaro Police Big Success: बोकारो जिले के सेक्टर 4 थाना पुलिस ने बोकारो स्टील में कार्यरत उप प्रबंधक और उसकी मां को हीरा जड़ित सोने की अंगूठी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी डीएसपी सिटी आलोक रंजन ने बोकारो के सेक्टर चार थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता के द्वारा दी है।
बीएसएल के उप प्रबंधक राज करन सिंह और उसकी मां नवप्रित कौर 18 अगस्त की शाम सेक्टर 4 स्थित मैं अंगूठी खरीदने आए इस दौरान अपने हाथ में पहने एक अंगूठी को दुकान में डिब्बे में रखकर हीरा जड़ी सोने की अंगूठी लेकर भाग गए।
स्टोर मैनेजर ने जब सीसीटीवी देखा तो अंगूठी चोरी करने की घटना सामने आई उसके बाद सेक्टर चार थाने में लिखित शिकायत दी गई। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने मां बेटे को सेक्टर-4/F क्वा० न0-2147 से गिरफ्तार किया गया, इस दौरान अंगूठी को भी बरामद किया पुलिस ने एक बुलेट को भी जप्त किया है। बुलेट से गए थे मां और बेटे दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए