Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-20

Bokaro News: बोकारो के चंदनक्यारी में बवाल, नियोजन की मांग को लेकर आंदोलन, थाना प्रभारी पर हमला, पुलिस ने बरती सख़्ती

Bokaro News: बोकारो के चंदनक्यारी में वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड में नियोजन की मांग को लेकर झारखंड शोषण मुक्ति उलगुलान मंच के द्वारा अलकुशा मोड़ जाम करने वाले आंदोलनकारियों और सियालजोरी थाना प्रभारी के बीच हुई झड़प। आंदोलनकारी ने सियालजोरी थाना प्रभारी का माथा फोड़ा। पुलिस ने उग्र आंदोलनकारी पर लाठी भाजी। 


बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत सियालजोरी थाना क्षेत्र में नियोजन की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन उस समय उग्र हो गया, जब आंदोलनकारियों ने सियालजोरी थाना प्रभारी मनीष कुमार पर हमला कर दिया। घटना वेदांता इलेक्ट्रोस्टील लिमिटेड कंपनी के समीप स्थित अलकुशा मोड़ की है, जहां ग्रामीणों ने रोजगार की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था। 

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास करने लगे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वे सड़क जाम न करें और प्रशासन कंपनी प्रबंधन से वार्ता कराएगा। लेकिन बातचीत के दौरान स्थिति बिगड़ गई और आक्रोशित भीड़ ने थाना प्रभारी पर हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया। घटना के बाद भी अलकुशा मोड़ पर आंदोलन जारी रहा। 

सियालजोरी थाना प्रभारी के माथा फूटने के बाद वेदांता इलेक्ट्रो स्टील प्लांट में नियोजन की मांग कर रहे उग्र आंदोलन कार्यों पर पुलिस ने भी लाठी भाजी । गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी मनीष कुमार को इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल लेजाया गया । जहां उनका इलाज चल रहा है, पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण करने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है।



Weather