Jamshedpur Police In Action: जमशेदपुर में गुरुवार को हुई एक घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। टाटा स्टील में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो युवकों को बिष्टुपुर पुलिस न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पुलिस हेडक्वार्टर ले जा रही थी। इसी बीच एक आरोपी ने पुलिस की आंखों के सामने हैरान कर देने वाला कारनामा कर दिखाया।                    
                    
                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
       
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक को हथकड़ी पहनाकर पुलिस हेडक्वार्टर लाया गया था। तभी मौका देखकर उसने हथकड़ी तोड़ी और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों, जवानों और टाटा स्टील सुरक्षा कर्मियों के सामने से ही भाग खड़ा हुआ। यह दृश्य देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया और कुछ देर के लिए पूरे पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई।
जैसे ही युवक के फरार होने की सूचना फैली, बिष्टुपुर थाना और अन्य पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। तुरंत नाकाबंदी की गई और आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश शुरू की गई। घटना से यह साफ हो गया कि सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक हुई है, क्योंकि आरोपी हथकड़ी में बंधा होने के बावजूद पुलिस को चकमा देकर निकल भागा।
हालांकि इस चूक के बाद पुलिस ने तेजी दिखाई और फरार युवक को कुछ ही समय में दोबारा दबोच लिया। उसे पकड़कर फिर से पुलिस हेडक्वार्टर लाया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई।
यह घटना न केवल पुलिस की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि आरोपियों पर नजर रखने में लापरवाही बरती गई। जिस तरह आरोपी ने हथकड़ी तोड़कर फरार होने में सफलता पाई।