• 2025-08-21

Jamshedpur News: बर्मामाइन्स के यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (जुस्को) द्वारा अलकतरा सड़क मरम्मत कार्य प्रारंभ

Jamshedpur News: जमशेदपुर में बर्मामाइन्स सिद्धू कानू बस्ती एवं विनोबा भावे आश्रम के निकट लंबे समय से जर्जर सड़क और बड़े-बड़े गड्ढों की समस्या से स्थानीय लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से जनता दल (यूनाइटेड) बर्मामाइन्स मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के पहल पर टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (जुस्को) द्वारा अलकतरा सड़क मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया।

स्थानीय लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जदयू नेताओं ने जुस्को अधिकारियों को इस विषय पर अवगत कराया था। जिसके बाद आज टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (जुस्को) की टीम ने स्थल निरीक्षण कर कार्य को धरातल पर उतार दिया।

इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड बर्मा माइन्स मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव, मंडल महामंत्री दीपक तिवारी, रविंद्र ठाकुर, गंगाधर पांडे, मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश, मंडल मंत्री फिरोज भाई, अजय, विकास, संगठन मंत्री दुर्गा रजक, उपाध्यक्ष बबलू राय, रासो, दीनू एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जनता दल यूनाइटेड पदाधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र की जनता की सुविधा और विकास कार्यों के लिए पार्टी लगातार सक्रिय है और आगे भी समस्याओं के समाधान हेतु प्रयास जारी रहेगा।