Jamshedpur Durga Puja: टेल्को इंजन पार्क स्थित पूर्वांचल दुर्गा पूजा कमिटी का भूमि पूजन पूरी विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ, इसी के साथ पंडाल निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. पूर्वांचल पूजा कमिटी 1953 से ही हर वर्ष भक्तों के लिए कई आकर्षक पंडाल का निर्माण कर रहा है।
इस बार पंडाल का निर्माण बंगाल के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है जिसमें छोटी छोटी कलाकृतियों का अद्भुत नजारा दिखेगा. साथ ही इस पूजा पंडाल में मेला का भी भव्य आयोजन हर वर्ष होता है इस बार भी झूले, दुकान सहित अन्य मनोरंजन के लिए व्यवस्था की गयी है।
भूमि पूजन मे पूर्व डी एस पी कमल किशोर, समाजसेवी पप्पू सिंह, भाजपा जिला मंत्री पप्पू सिंह,समाज सेवी राजू सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष ऐस एन सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, पवन सिंह, भाजपा नेता राकेश कुमार, युवा कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव संजीव रंजन, सुजीत कुमार ने पूरी विधि विधान के साथ पूजा सम्पन्न कराया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सन्नी सिंह, महासचिव अशोक उपाध्याय, प्रफुल सिंह, कोषाध्यक्ष शेखर कुमार, उमेश प्रधान समेत पूरी कमिटी की भूमिका अहम रही।