• 2025-08-21

Jamshedpur: भू-विवाद मामलों के निष्पादन हेतु अंचल-सह-थाना दिवस का आयोजन

Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले में भू-विवाद संबंधी मामलों के त्वरित निष्पादन एवं पारदर्शी समाधान हेतु उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार प्रत्येक गुरुवार को "अंचल-सह-थाना दिवस" का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी अंचलों से कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 9 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया तथा शेष 20 प्रकरणों पर कार्यवाही जारी है।


अंचल-सह-थाना दिवसों के माध्यम से जिले में अबतक कुल 635 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 423 मामलों का सफल निष्पादन किया जा चुका है, जबकि 212 प्रकरण प्रक्रियाधीन हैं। इस पहल से नागरिकों को स्थानीय स्तर पर ही भू-विवाद संबंधी समस्याओं का समाधान मिल रहा है तथा शिकायतों के निस्तारण की गति भी तेज हुई है।