• 2025-08-22

Jamshedpur Manipal Medical College: जमशेदपुर के मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या, कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही उजागर, पढ़े क्या है पूरा मामला

Jamshedpur: जमशेदपुर के मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में एक छात्र दिव्यांशु पांडेय ने आत्महत्या करने की कोशिश की।जानकारी के अनुसार वह कुछ दिनों से डिप्रेशन का शिकार था। छात्र ने कॉलेज के हॉस्टल में सल्फाइट खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद उसकी स्थिति गंभीर हो गई।


कॉलेज के छात्रों ने एम्बुलेंस को कॉल किया, लेकिन ड्राइवर की लापरवाही देखने को मिलो और लगभग 40 मिनट तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची। इसके बाद छात्रों ने अपने प्राइवेट कार से मरीज को मारसी अस्पताल ले गए, जहां उसे एडमिट करने से मना कर दिया गया। इसके बाद मरीज को टाटा मैन हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।



इस घटना के बाद कॉलेज के मैनेजमेंट की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। कुछ छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में मेडिकल की व्यवस्था नहीं है। छात्रों ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया, कहा कि अगर वे कुछ बोलेंगे तो उनके आने वाले 4 साल खतरे में आ जाएंगे.