Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-22

Giridih News: तालाब में जा घुसी तेज रफ्तार कार, तालाब में डूबने से युवती की मौत, एक की तलाश जारी

Giridih News: गिरिडीह में आज एक बड़ा हादसा हुआ है, यंहा गिरिडीह - देवघर मुख्य मार्ग पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के करणपुरा के पास एक तेज रफ्तार वरना कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी, कार के तालाब में घुसने के बाद आस - पास के लोग तुरंत मौक़े पर पहुंचे और मामले की जानकारी बेंगाबाद थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलने के तुरंत बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह दलबल के साथ मौक़े पर पहुंचे ओर तालाब में छलांग लगा दी, कड़ी मशक्क्तत के बाद कार का शीशा तोड़कर एक युवती को बाहर निकाला और सीधे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों नें युवती कि स्थिति को गंभीर देखते हुए सीधे आईसीयू में भेज दिया जंहा इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया।

मृतका कि पहचान पचम्बा के बोड़ो (टीवी सेंटर ) के समीप निवासी संजय सिन्हा कि पुत्री कोमल कुमारी के रूप में कि गयी, इधर घटना कि सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोगों कि भीड़ सदर अस्पताल पहुंच गयी, इस दौरान परिजनों के चित्कार से पुरा माहौल गमगीन हो गया।

घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों नें बताया कि कोमल रांची में रहकर यूपीएससी कि तैयारी कर रही थी, कुछ दिन पहले ही वह गिरिडीह अपने घर आई थी और आज शाम अपने एक साथी के साथ वरना कार में बैठकर बेंगाबाद से गिरिडीह लौट रही थी।

इसी दौरान इनकी कार अनियंत्रित होकर तालाब में घुस गयी, इधर पुलिस कार पर सवार युवक कि तलाश में जुटी हुई है, साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि कार कोई और चला रहा था या फिर कोमल खुद कार ड्राइ कर रही थी, पुलिस हर एंगल से घटना कि जांच में जुटी हुई है।
Weather