Chatra News: चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के सेरनगदाग निवासी मनीष कुमार (पिता–हीरालाल साव) उस समय चर्चा का विषय बन गया जब वह अपनी ही साली से शादी करने निबंधन कार्यालय पहुंचा। लेकिन उसकी यह हरकत उसकी पत्नी और सास को नागवार गुज़री। दोनों ने कार्यालय पहुंचकर जबरदस्त हंगामा किया और दामाद को बैरंग लौटने पर मजबूर कर दिया।
मामला पुराना कचहरी स्थित रजिस्ट्री ऑफिस का है, जहां करीब दो घंटे तक पत्नी संगीता देवी (20 वर्ष) और सास सोनी देवी का गुस्सा फूट पड़ा। बताया जाता है कि मनीष की शादी 2021 में संगीता देवी से हुई थी और उनका एक बच्चा भी है। संगीता का आरोप है कि मनीष ने 9 माह के दुधमुंहे बच्चे को दूध में जहर देकर मारने की कोशिश की थी, जिसे लेकर दंपत्ति में अक्सर विवाद होता रहता था।
पत्नी से मतभेद बढ़ने के बीच मनीष का अपनी 18 वर्षीय साली से प्रेम संबंध शुरू हो गया। मामला इतना आगे बढ़ा कि मनीष उसे लेकर निबंधन कार्यालय में शादी करने पहुंच गया।
लेकिन भनक लगते ही पत्नी और सास वहां पहुंच गईं और जमकर हंगामा कर दिया। हंगामे के दौरान सास सोनी देवी ने दामाद और अपनी नाबालिग बेटी दोनों को फटकार लगाई और उन्हें थाने ले जाने पर अड़ गईं। दूसरी ओर, मनीष ने भी अपनी पत्नी संगीता पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को प्रताड़ित बताया।