सरायकेला पुलिस ने चोरी के मामलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाल रंग की साइकिल और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। इस मामले में पुलिस ने सीनी निवासी शंभू महतो को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, शंभू महतो ने इंद्राटांडी से एक लाल रंग की साइकिल चोरी की थी। घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस ने त्वरित छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान आरोपी को हिरासत में लिया गया और उसके पास से चोरी की गई साइकिल के साथ-साथ दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गईं।
सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि जिले में चोरी की घटनाओं पर पुलिस सख्त निगरानी बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि पुलिस चोरी जैसे अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और ऐसे मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल रहा है या नहीं।