• 2025-08-22

Seraikela Road Safety Campaign: सरायकेला में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सिनी के वी.एस. पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी

सरायकेला-खरसावां जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत वी. एस. पब्लिक स्कूल, सिनी में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी, जिनमें हिट एंड रन, गुड सेमेरिटन कानून, ओवर स्पीडिंग, ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाना और डबल ड्राइविंग जैसी स्थितियों से बचाव संबंधी जानकारी शामिल थी।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और विद्यालय स्तर से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूकता प्रारंभ की जानी चाहिए। उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों और वाहन चालकों को भी सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।