• 2025-08-22

New Cancer Vaccine: कैंसर पर नई वैक्सीन की बड़ी सफलता

कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा के वैज्ञानिकों ने एक नई MRNA वैक्सीन तैयार की है, जो चूहों में कैंसर ट्यूमर को पूरी तरह खत्म करने में कामयाब रही है। यह वैक्सीन शरीर की इम्यून सिस्टम को इतना मजबूत बनाती है कि वह खुद कैंसर कोशिकाओं को पहचानकर नष्ट कर देती है।

यह वैक्सीन किसी एक प्रकार के कैंसर को टारगेट नहीं करती, बल्कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता (Immune System) को इस तरह तैयार करती है कि वह खुद कैंसर कोशिकाओं की पहचान कर उन्हें नष्ट कर सके। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह वैक्सीन शरीर को ऐसे एक्टिव करती है जैसे उसे किसी वायरस से लड़ना हो।

यह mRNA वैक्सीन शरीर में PD-L1 नामक प्रोटीन की सक्रियता को बढ़ाती है, जिससे कैंसर कोशिकाएं इम्यूनोथेरपी दवाओं के लिए आसान निशाना बन जाती हैं। जब इस वैक्सीन को पारंपरिक कैंसर दवाओं के साथ मिलाकर चूहों को दिया गया, तो ट्यूमर तेजी से सिकुड़ा और अंततः पूरी तरह खत्म हो गया। इसका असर शरीर की इम्यून सिस्टम को कैंसर के खिलाफ एक मजबूत लड़ाकू बना देने जैसा है।

कैंसर वैक्सीन में अब तक की सोच से अलग दिशा
कैंसर वैक्सीन को लेकर अब तक की रणनीति दो प्रमुख तरीकों पर आधारित रही है। पहला, किसी एक सामान्य कैंसर-प्रोटीन को टारगेट करना, और दूसरा, हर मरीज के ट्यूमर के हिसाब से व्यक्तिगत वैक्सीन तैयार करना। लेकिन यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा की यह नई mRNA वैक्सीन इन दोनों तरीकों से अलग सोच पर आधारित है। यह शरीर की पूरी प्रतिरक्षा प्रणाली को इस तरह सक्रिय करती है कि वह विभिन्न प्रकार के कैंसर को पहचानकर उन पर असरदार हमला कर सके। इस वजह से यह वैक्सीन भविष्य में एक ऐसी यूनिवर्सल कैंसर वैक्सीन बन सकती है, जो कई तरह के कैंसर के खिलाफ एकसाथ काम करने में सक्षम हो।