• 2025-08-23

Jharkhand Train Cancelled: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर लाइन ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रद्द, यात्रा करने से पहले पढ़े ये खबर

Jharkhand Train Cancelled: जमशेदपुर चक्रधरपुर और बिलासपुर रेल मंडल में शनिवार को प्रस्तावित लाइन ब्लॉक का असर यात्रियों पर भारी पड़ेगा। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने आठ ट्रेनों को रद्द करने और दो ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाने का आदेश जारी किया है। इस कारण कोल्हान के हजारों यात्रियों को सफर में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ेगा।

ये ट्रेनें रहेगी रद्द
टाटानगर–इतवारी एक्सप्रेस
टाटानगर–राउरकेला मेमू
टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस (23 से 27 अगस्त तक)
संतरागाछी–पुणे एक्सप्रेस (23 व 25 अगस्त)
हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस (22 व 24 अगस्त)
उदयपुर–शालीमार एक्सप्रेस (23 व 24 अगस्त)
पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस (27 व 29 अगस्त)
हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस (23, 25, 27 और 28 अगस्त)

 बदले हुए मार्ग से चलने वाली ट्रेनें की सूची

हावड़ा–पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (23 व 25 अगस्त)
पुरी–ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (निर्धारित तिथियों पर)

रेल अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की जा रही है कि अगर आपको यात्रा करना है तो यात्रियों से निवेदन है कि पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति की पुष्टि कर लें, ताकि असुविधा से बच सके।