Jamshedpur News: जमशेदपुर में सोना देवी विश्वविद्यालय का इंडक्शन कम ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2025 माइकल जॉन ऑडिटोरियम में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जेसीएपीसीपीएल के एमडी अभिजीत ए. ननोटी, कुलाधिपति प्रभाकर सिंह, कुलपति डॉ. जे. पी. मिश्रा व अन्य गणमान्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर वार्षिक पत्रिका बढ़ते कदम का विमोचन हुआ तथा एस. डी. सिंह स्मृति सेवा सम्मान’ और राधेश्याम अग्रवाल स्मृति हिन्दी सम्मान की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जबकि कुलसचिव डॉ. गुलाब सिंह आजाद ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। कई विशिष्ट अतिथियों को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
समारोह के अंत में दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह आयोजन विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति, सामाजिक प्रतिबद्धता और विद्यार्थियों के समग्र विकास का प्रतीक बना।