• 2025-08-23

East Singhbhum Liquor News: पूर्वी सिंहभूम जिले की सभी 45 ग्रुप में समाहित 109 शराब दुकानों की हुई बंदोबस्ती, एक सितंबर से निजी हाथों में जाएंगी दुकानें

East Singhbhum Liquor News: पूर्वी सिंहभूम जिले की सभी 109 शराब दुकानों के लिए बनाये गये 45 ग्रुपों की बंदोबस्ती ई-लॉटरी के माध्यम से शुक्रवार को संपन्न हो गई। इस बार पुराने बहुत से दुकानदार छंट गये हैं, जबकि बाहरी लोगों को प्रवेश हुआ है। मध्य प्रदेश के शिवहरे परिवार को भी चार ग्रुप मिला है। पूर्व में शिवहरे राज्य भर की शराब दुकानों के सिंडिकेट का सदस्य रह चुके हैं। 

समाहरणालय सभागार में इसका सीधा प्रसारण किया गया। इसके अलावा विभागीय वेबेसाइट पर इसका लिंक शेयर किया गया था। जिसे भी रुचि थी, वह इसे सीधे देख सकता था। बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी लकी विजेताओं ने एक साल का लाइसेंस फीस और प्रतिभूति राशि जमा कर दी। इसके बाद उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और सहायक उत्पाद आयुक्त अजय कुमार ने आवंटन वाली फाइल पर दस्तखत कर दिए। 

इस प्रक्रिया के पूर्ण होने की वजह से अब एक सितंबर से शराब दुकानें निजी हाथों में चली जाएंगीं। इसका फायदा यह होगा कि अब लोगों को मनपसंद ब्रांड की शराब उचित कीमत पर मिलेगी, क्योंकि दुकानदारों के बीच क्वालिटी और दर को लेकर प्रतियोगिता रहेगी।