आदित्यपुर में रविवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी विद्युत विभाग ने दी।आदित्यपुर-4 में टेलीफोन एक्सचेंज फीडर पर 10:00 AM से 1:00 PM तक शटडाउन रहेगा, जिससे जमालपुर, आनंदपुर, बोनडीह, सापरा और उत्तमडीह क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। आदित्यपुर-2 फीडर नं. 1 पर 12:00 PM से 5:00 PM तक शटडाउन रहेगा, जिससे 4th फेज़, औद्योगिक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत आपूर्ति बाधित रहने का कारण पेड़ की टहनियों की छंटाई है, जो लाइन के संपर्क में आने की स्थिति में हैं। आपात स्थिति या विद्युत संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क नंबर जारी किया गया है।