• 2025-08-23

Jamshedpur News: झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने जमशेदपुर पहुंचे देवघर विधायक सुरेश पासवान

Jamshedpur: झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन को शनिवार को जमशेदपुर के घोड़ाबांधा में श्रद्धांजलि देने पहुंचे देवघर विधायक सुरेश पासवान। उन्होंने आवास पहुंचकर दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि एवं उनकी तसवीर पर पुष्प अर्पित किया। उन्होंने कहा कि रामदास दा का असमय जाना पूरे राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। जनसेवा के प्रति उनका समर्पण हमेशा हमें प्रेरित करता रहेगा। विधायक ने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं एवं उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने काफ़ी देर तक रामदास सोरेन के बड़े बेटे सोमेश सोरेन से बातचीत की। इस दौरान उनके साथ जमशेदपुर के समाजसेवी अशोक सिंह राघव मौजूद रहे।

आपको बता दें रामदास सोरेन का 15 अगस्त 2025 को रांची के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था. 2 अगस्त को वह अपने घोड़ाबांधा स्थित आवास के बाथरूम में गिर गये थे. उनके सिर में गहरी चोट आयी थी. इसकी वजह से बहुत ज्यादा खून बह गया. साथ ही सिर में ब्लड क्लॉट कर गया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करने के बाद उन्हें उसी दिन एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका 13 दिन तक इलाज चला. उनकी स्थिति गंभीर बनी रही. 15 अगस्त को डॉक्टरों ने झारखंड के शिक्षा मंत्री को मृत घोषित कर दिया था।